सर्दियों के मौसम के आते ही गुजरात के खेतों में हरियाली और हलचल का नजारा देखने को मिलता है। किसान इस समय आलू, मिर्च, पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर, बैंगन, मेथी, पालक, धनिया, चुकंदर, ब्रोकली और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की बुवाई में जुट जाते हैं। ये मौसम इन फसलों के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि तापमान और मिट्टी की नमी उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद करती है। लेकिन इस आसान सी बात के बावजूद, कई बार बिना वैज्ञानिक जानकारी के बुवाई और देखभाल करने से फसल की पैदावार कम हो सकती है। कीट और रोग जल्दी फैल सकते हैं, और उत्पादन प्रभावित हो सकता है।