यूपी ने बासमती की खेती में इस्तेमाल होने वाले 11 कीटनाशकों के खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है। इससे पहले पंजाब ने भी इन पेस्टिसाइड की बिक्री पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था। इस रोक की वजह ये है कि इन कीटनाशकों के इस्तेमाल के बाद फसलों पर इसका कुछ ना कुछ असर बना रहता है। और अब यूपी सरकार चाहती है कि राज्य से बासमती चावल इंटरनेशनल मार्केट खासतौर पर यूरोप भेजा जाए। यही वजह है कि योगी सरकार ने इन 11 तरह के पेस्टीसाइड के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। यूरोपीय देशों में क्वालिटी के पैमाने काफी सख्त होते हैं और यही वजह है कि यूपी सरकार ने वहां मार्केट बढ़ाने के लिए कीटनाशकों पर रोक लगा दी है।