सिंगापुर के एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाले भारतीय नागरिक को एक साल और दो महीने की जेल और दो कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई गई है। हॉस्पिटल में एक व्यक्ति के उत्पीड़न (Molestation) के मामले में यह सजा मिली है। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की खबर के अनुसार, 34 साल के एलिप शिवा नागू ने जून में रेफल्स अस्पताल में एक पुरुष विजिटर को मॉलेस्ट किया था। खबर में कहा गया है कि नागू ने दावा किया था कि वह पीड़ित व्यक्ति को कीटाणु मुक्त यानि डिसइनफेक्ट करना चाहता था।
