राजस्थान में ओलों की मार से खराब हुई फसल के चलते 70000 से ज्यादा किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इन किसानों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने फंड को मंजूरी दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2024-25 रबी सीजन के दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित 70,000 से ज्यादा किसानों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी में 239 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।