Get App

ओलों से बर्बाद हुए किसानों की मदद के लिए आगे आई राजस्थान सरकार, मंजूर किया ₹239 करोड़ का फंड

यह राहत राशि राज्य के आपदा राहत कोष यानि डिजास्टर रिलीफ फंड से 8 जिलों के 143 गांवों के किसानों को दी जाएगी। इन 8 जिलों की 18 तहसीलों में ओलों से फसलों को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार, 27 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:17 PM
ओलों से बर्बाद हुए किसानों की मदद के लिए आगे आई राजस्थान सरकार, मंजूर किया ₹239 करोड़ का फंड
असेसमेंट के बाद 143 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया।

राजस्थान में ओलों की मार से खराब हुई फसल के चलते 70000 से ज्यादा किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इन किसानों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने फंड को मंजूरी दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2024-25 रबी सीजन के दौरान ओलावृष्टि से प्रभावित 70,000 से ज्यादा किसानों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी में 239 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

यह राहत राशि राज्य के आपदा राहत कोष यानि डिजास्टर रिलीफ फंड से 8 जिलों के 143 गांवों के किसानों को दी जाएगी। पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि इन 8 जिलों की 18 तहसीलों में ओलों से फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित किसानों की मदद की जा सके, इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल सर्वेक्षण का आदेश दिया था। असेसमेंट के बाद 143 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया।

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म फसल ऋण, गेहूं की MSP पर खरीद पर अतिरिक्त बोनस, और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस क्लेम के जल्द भुगतान जैसी पहलें शुरू की हैं।

27 जून को राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें