चंद्र ग्रहण के बाद अब साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण जल्द ही घटित होने वाला है। ये 29 मार्च, शनिवार को लगेगा और खगोलीय दृष्टि से बेहद खास होगा। सूर्य ग्रहण के ठीक अगले दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जब मां दुर्गा के नौ दिवसीय शुभ दिन प्रारंभ होंगे। लेकिन इस ग्रहण का ज्योतिषीय महत्व भी बहुत गहरा है, क्योंकि ये मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा, जिससे कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ग्रहण से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, ये एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में तो नहीं दिखेगा, लेकिन यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तरी अमेरिका और अटलांटिक महासागर में देखा जा सकेगा।