Get App

Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले, इन 2 राशियों के लिए बना संकट

Surya Grahan 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण जल्द ही होने वाला है। ज्योतिषीय दृष्टि से यह दो राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है। आइए जानें कि इस सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर क्या नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और उन्हें किन बातों से सावधान रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 8:59 AM
Surya Grahan 2025: साल का पहला सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले, इन 2 राशियों के लिए बना संकट
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2:21 बजे से शुरू होकर शाम 6:16 बजे तक रहेगा।

चंद्र ग्रहण के बाद अब साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण जल्द ही घटित होने वाला है। ये 29 मार्च, शनिवार को लगेगा और खगोलीय दृष्टि से बेहद खास होगा। सूर्य ग्रहण के ठीक अगले दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जब मां दुर्गा के नौ दिवसीय शुभ दिन प्रारंभ होंगे। लेकिन इस ग्रहण का ज्योतिषीय महत्व भी बहुत गहरा है, क्योंकि ये मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा, जिससे कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ग्रहण से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, ये एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में तो नहीं दिखेगा, लेकिन यूरोप, उत्तरी एशिया, उत्तरी अमेरिका और अटलांटिक महासागर में देखा जा सकेगा।

क्या ये ग्रहण आपके लिए शुभ रहेगा या सावधानी बरतने की जरूरत है? किन राशियों को इस दौरान सतर्क रहना चाहिए? आइए, जानते हैं इस ग्रहण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

सूर्य ग्रहण की अवधि

ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और इसकी कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की होगी। सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2:21 बजे से शुरू होकर शाम 6:16 बजे तक रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें