Get App

LG Electronics IPO में पैसे लगाएं या नहीं? ये है एक्सपर्ट्स का रुझान, GMP है तगड़ी

LG Electronics IPO: टाटा कैपिटल (Tata Capital) के ₹15500 करोड़ और एचडीबी फाइनेंशियल (HDB Financial) के ₹12500 करोड़ के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया है। जानिए कि इस आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है और ग्रे मार्केट में इसे लेकर कैसा रुझान है और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 07, 2025 पर 9:20 AM
LG Electronics IPO में पैसे लगाएं या नहीं? ये है एक्सपर्ट्स का रुझान, GMP है तगड़ी
LG Electronics होम एप्लाएंसेज और मोबाइल फोन को छोड़ कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है।

LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर निवेशकों का लंबा इंतजार आज खत्म हुआ। इसके ₹11,607 करोड़ के आईपीओ में 9 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ध्यान दें इस साल के तीसरे सबसे बड़े आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और सभी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत ही होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी स्थिति बेहतर दिख रही है और आईपीओ के प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹1458 यानी 27.89% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

आईपीओ खुलने से पहले कंपनी 147 एंकर निवेशकों से ₹₹3,474 करोड़ जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर निवेशकों को ₹1140 के भाव पर जो 3,04,81,539 शेयर जारी किए हैं, उसमें से 48.9% हिस्सा 26 घरेलू म्युचूअल फंड्स की 84 स्कीमों को मिले हैं।

LG Electronics IPO: खास बातें

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹11,607.01 करोड़ के आईपीओ में ₹1080-₹1140 के प्राइस बैंड और 10 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 14 अक्टूबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 10,18,15,859 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ये शेयर इसकी दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक बेचेगी। आईपीओ के जरिए कोई नया शेयर नहीं जारी होगा यानी कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें