LG Electronics IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर निवेशकों का लंबा इंतजार आज खत्म हुआ। इसके ₹11,607 करोड़ के आईपीओ में 9 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। ध्यान दें इस साल के तीसरे सबसे बड़े आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा और सभी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत ही होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसकी स्थिति बेहतर दिख रही है और आईपीओ के प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹1458 यानी 27.89% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।