अगर आप छोटी कार और बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, केंद्र सरकार ने इस बार फेस्टिव सीजन को देखते हुए जनता को जबरदस्त गिफ्ट दिया है। 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में छोटी कारों और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18 % कर दी गई है। वहीं, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% की दर से जीएसटी लगेगा। बता दें की यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। अब आइए, आपको एक-एक करते बताते हैं कि किन वाहनों पर अब जीएसटी दरें क्या है और पहले जीएसटी क्या लगता था।