Get App

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 1200cc तक की कारों और 350cc बाइक्स पर लगेगा 18% GST

3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में छोटी कारों और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18 % कर दी गई है। वहीं, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% की दर से जीएसटी लगेगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:59 AM
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 1200cc तक की कारों और 350cc बाइक्स पर लगेगा 18% GST
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 1200cc तक की कारों और 350cc बाइक्स पर लगेगा 18% GST

अगर आप छोटी कार और बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। जी हां, केंद्र सरकार ने इस बार फेस्टिव सीजन को देखते हुए जनता को जबरदस्त गिफ्ट दिया है। 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में छोटी कारों और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18 % कर दी गई है। वहीं, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% की दर से जीएसटी लगेगा। बता दें की यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। अब आइए, आपको एक-एक करते बताते हैं कि किन वाहनों पर अब जीएसटी दरें क्या है और पहले जीएसटी क्या लगता था।

1200cc तक की कारों पर सबसे ज्यादा फायदा

जीएसटी घटने का सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को छोटी कारों पर मिलेगा। पहले 1200cc तक और 4 मीटर से छोटी पेट्रोल और सीएनजी कारों पर 28% जीएसटी और एक प्रतिशत सेस, यानी कुल 29 प्रतिशत टैक्स लगता था, जिसे सरकार ने घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया है। भारत में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा, किआ, टोयोटा, रेनो, निसान और सिट्रोएन समेत काफी सारी कंपनियां 1200cc की 4 मीटर से छोटी पेट्रोल और सीएनजी कारें बेचती हैं और जीएसटी घटने से इनकी बिक्री निश्चित रूप से बढ़ेगी।

1500 सीसी तक की डीजल कारों पर छूट 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें