Get App

TVS Orbiter vs iQube: अलग-अलग ग्राहकों को टारगेट करेंगे दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर और माइलेज में हैं दमदार

TVS Orbiter vs iQube: TVS Motor ने 28 अगस्त 2025 को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 99,900 रुपये है और रेंज 158 किमी तक है। यह iQube से अलग ग्राहकों को टारगेट करेगा। शुरुआत में बेंगलुरु में उपलब्ध होगा और जल्द ही अन्य शहरों में भी लॉन्च होगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 1:00 PM
TVS Orbiter vs iQube: अलग-अलग ग्राहकों को टारगेट करेंगे दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर और माइलेज में हैं दमदार
TVS Orbiter vs iQube: अलग-अलग ग्राहकों को टारगेट करेंगे दोनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, फीचर और माइलेज में हैं दमदार

TVS Orbiter vs iQube: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor ने 28 अगस्त, 2025 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च कर दिया है। कंपनी पहले से ही iQube बेच रही है, लेकिन TVS का कहना है कि Orbiter की वजह से iQube की बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों अलग-अलग ग्राहकों को टारगेट करते हैं।

TVS Orbiter vs iQube: कीमत और बैटरी

Orbiter की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (दिल्ली, PM E-DRIVE स्कीम सहित) 99,900 रुपये रखी गई है। इसमें 3.1 kWh बैटरी है, जो 158 किमी की रेंज देने का दावा करती है। वहीं, iQube कई बैटरी ऑप्शन के साथ आता है, जैसे- 2.2 kWh से लेकर 5.3 kWh तक। इसकी रेंज 94 किमी से 212 किमी तक जाती है। iQube की कीमत 94,434 रुपये से 1,58,834 रुपये तक है।

TVS का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर X भी है, लेकिन कंपनी की ज्यादातर बिक्री iQube से ही होती है। FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) के आंकड़ों के मुताबिक, FY26 की शुरुआत से TVS लगातार भारत की नंबर-1 EV टू-व्हीलर कंपनी रही है और हर महीने इसका मार्केट शेयर 21% से ज्यादा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें