TVS Orbiter vs iQube: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor ने 28 अगस्त, 2025 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च कर दिया है। कंपनी पहले से ही iQube बेच रही है, लेकिन TVS का कहना है कि Orbiter की वजह से iQube की बिक्री पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों अलग-अलग ग्राहकों को टारगेट करते हैं।