Get App

दिसंबर 2025 में इन SUVs पर मिल रही है अब तक की सबसे बड़ी छूट, देखें पूरी डिटेल

2025 खत्म होने वाला है, और इसी के साथ कई बड़ी कार कंपनियां अपनी SUV मॉडल्स पर साल के आखिरी में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं। नए साल की शुरुआत में कीमतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं, इसलिए दिसंबर का महीना कार खरीदारों के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 5:57 PM
दिसंबर 2025 में इन SUVs पर मिल रही है अब तक की सबसे बड़ी छूट, देखें पूरी डिटेल
2025 खत्म होने वाला है, और इसी के साथ कई बड़ी कार कंपनियां अपनी SUV मॉडल्स पर साल के आखिरी में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही हैं। नए साल की शुरुआत में कीमतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं, इसलिए दिसंबर का महीना कार खरीदारों के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है, ताकि कीमत बढ़ने से पहले अच्छी डील मिल सके। यहां हम आपको इस महीने मिलने वाले कुछ सबसे बड़े SUV डिस्काउंट्स के बारे में बता रहे हैं। ध्यान दें कि ये डिस्काउंट शहर के हिसाब से बदल सकते हैं और स्टॉक पर निर्भर करते हैं। इसलिए सही जानकारी के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।

 

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq दिसंबर 2025 में साल के अंत में 3.25 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जो मास-मार्केट SUV में सबसे ज्यादा है। खरीदार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में इस खरीद सकते हैं, पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 115 hp की पावर देता है और इसकी कीमत 10.61 लाख से 16.89 लाख रुपये के बीच है। दूसरा इंजन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल है, जो 150 hp की पावर देता है और इसकी कीमत 17.13 लाख से 18.43 लाख रुपये के बीच रखी गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Jeep Compass
Jeep Compass पर दिसंबर में 2.55 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें कंज्यूमर ऑफर, कॉरपोरेट बेनिफिट और स्पेशल ऑफर शामिल हैं। यह SUV 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क देती है। इसकी एक्स-शोरुम कीमत 17.73 लाख रुपये से 26.45 लाख रुपये के बीच हैं, जो इसे साल के अंत में एक बेहतरीन डील बन सकती है।

Volkswagen Taigun
Skoda Kushaq की बैज-इंजीनियर्ड वर्जन, Volkswagen Taigun पर 2 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। Volkswagen ने इसके बेस वेरिएंट की कीमत भी 10.58 लाख रुपये रखी है। इसमें Kushaq वाला ही टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन Taigun की खासियत यह है कि 1.5-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें