GST Rates 2025: हाल ही केंद्र सरकार ने GST कटौती का ऐलान किया था, जो 22 सितंबर से देश में लागू हो गया। इस कटौती से वाहनों की कीमतों में भारी कमी देखी गई, जिस वजह से देशभर के वाहन शोरूम में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं, नवरात्री का पहला दिन होने से भी शोरूम में जबरदस्त रुझान देखा गया। हालत यह हो गई कि वाहन विनिर्माता कंपनी Maruti Suzuki और Hyundai Motor India ने पिछले कई वर्षों में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया। मारुति सुजुकी इंडिया के तरफ से जानकारी दी गई है कि उसकी सेल सोमवार शाम को ही 25,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर गई। इसी के साथ ही दिन का अंत होने तक यह आंकड़ा 30000 से अधिक पहुंचने अनुमान है।