India Bike Week 2025: India Bike Week (IBW), जो अब अपने 12वें वर्ष में है, 12 और 13 दिसंबर, 2025 को गोवा में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फेस्टिवल देश भर के राइडर्स, मोटरसाइकिल क्लबों, ब्रांडों और बाइकिंग प्रेमियों को एक साथ लाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में लोगों को बाइकिंग कम्युनिटी की ऊर्जा, दोस्ती और दोपहिया वाहनों के प्रति जुनून को सेलिब्रेट करने का मौका मिलेगा।