शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे इनके भाव 11% तक उछल गए। यह तेजी इनके शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद आई है। स्टॉक एक्सेचजों ने इन शेयरों में डेली उतार-चढ़ाव की अधिकतम ऊपरी या निचली सीमा (सर्किट लिमिट) बढ़ा दी गई है, जिससे ट्रेडिंग रेंज का दायरा बढ़ गया है।