Get App

इन 3 शेयरों में खरीदारी की मची होड़, सर्किट लिमिट बढ़ते ही 15% तक उछले भाव

शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे इनके भाव 11% तक उछल गए। यह तेजी इनके शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद आई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 7:20 PM
इन 3 शेयरों में खरीदारी की मची होड़, सर्किट लिमिट बढ़ते ही 15% तक उछले भाव
ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयर 15.79% चढ़कर 15.11 रुपये के स्तर तक पहुंच गए

शेयर बाजार में आज 8 अक्टूबर को कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयरों में बुधवार को निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे इनके भाव 11% तक उछल गए। यह तेजी इनके शेयरों की सर्किट लिमिट में बदलाव के बाद आई है। स्टॉक एक्सेचजों ने इन शेयरों में डेली उतार-चढ़ाव की अधिकतम ऊपरी या निचली सीमा (सर्किट लिमिट) बढ़ा दी गई है, जिससे ट्रेडिंग रेंज का दायरा बढ़ गया है।

किन शेयरों में कितना बदलाव हुआ?

एक्सचेंजों के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ब्राइटकॉम ग्रुप की सर्किट लिमिट अब 5% से बढ़ाकर 20% कर दी गई। वहीं आईएफसीआई (IFCI) और जय कॉर्प (Jai Corp) की सर्किट लिमिट 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई। इस बदलाव के बाद इन तीनों शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली और निवेशकों ने इसमें एंट्री लेने की होड़ मचा दी।

शेयरों का प्रदर्शन

जय कॉर्प (Jai Corp) के शेयर आज बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल रहे। कंपनी के शेयर 13.75% की बढ़त के साथ एनएसई पर 163.71 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए। इससे पहले यह स्टॉक दो दिनों से लगातार गिरावट में था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें