दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Zerodha के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत ने साफ किया है कि कंपनी अपनी लेंडिंग सर्विस को जानबूझकर सीमित रखती है। इसी के चलते वह अनसिक्योर्ड प्रोडक्ट में नहीं उतरती। जैसे कि पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड। कामत के मुताबिक, यह फैसला कंपनी की लागत, जोखिम प्रबंधन और ब्रांड फिलॉसफी- तीनों से जुड़ा है।
