Get App

पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड क्यों नहीं देती Zerodha, फाउंडर नितिन कामत ने बताई वजह

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Zerodha आखिर पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे हाई-इंट्रेस्ट प्रोडक्ट क्यों नहीं देती? नितिन कामत ने पहली बार कंपनी की लेंडिंग स्ट्रैटेजी, जोखिम, फंडिंग कॉस्ट और ब्रांड फिलॉसफी पर विस्तार से बताया है। समझिए इसकी वजह और असर।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 8:53 PM
पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड क्यों नहीं देती Zerodha, फाउंडर नितिन कामत ने बताई वजह
कामत के मुताबिक, सिक्योरिटीज के बदले दिए जाने वाले लोन का ढांचा काफी सुरक्षित है।

दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Zerodha के को-फाउंडर और CEO नितिन कामत ने साफ किया है कि कंपनी अपनी लेंडिंग सर्विस को जानबूझकर सीमित रखती है। इसी के चलते वह अनसिक्योर्ड प्रोडक्ट में नहीं उतरती। जैसे कि पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड। कामत के मुताबिक, यह फैसला कंपनी की लागत, जोखिम प्रबंधन और ब्रांड फिलॉसफी- तीनों से जुड़ा है।

फंडिंग कॉस्ट का अंतर

कामत कहते हैं कि Zerodha की फंडिंग कॉस्ट करीब 8.5 प्रतिशत है। वहीं, बैंक लगभग 3.5 प्रतिशत और बड़ी NBFCs लगभग 7 प्रतिशत पर फंड जुटाती हैं। ऐसे में Zerodha अनसिक्योर्ड लोन में उनके मुकाबले आकर्षक ब्याज दर नहीं दे सकती।

लेंडिंग बिजनेस में बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल वाले ग्राहक हमेशा सबसे सस्ती दर देने वाली संस्थाओं के पास जाते हैं। ऐसे में Zerodha के पास वही ग्राहक आते, जिन्हें दूसरे संस्थान मना कर चुके हों। और यह जोखिम बढ़ाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें