Get App

Nifty Outlook: 15 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी ने शुक्रवार को जोरदार रिकवरी दिखाई। एक्सपर्ट का मानना है कि अब ट्रेंड दोबारा पॉजिटिव हो गया है। एक्सपर्ट से जानिए कि 15 दिसंबर के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 14, 2025 पर 3:49 PM
Nifty Outlook: 15 दिसंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के मुताबिक निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड अभी भी मजबूत है।

Nifty Outlook: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 26,000 के ऊपर बंद हुआ। इंडेक्स ने मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 70 अंकों की गैप-अप ओपनिंग दी। हालांकि, पहले घंटे में मुनाफावसूली दिखी। 10:30 बजे के बाद खरीदारी तेजी से लौटी। निफ्टी दिन के निचले स्तर 25,938 से लगभग 120 अंक उछलकर दिन के उच्च स्तर के पास बंद हुआ। बेंचमार्क 148 अंक बढ़कर 26,047 पर बंद हुआ।

अब सोमवार 15 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि शुक्रवार को बाजार में क्या खास हुआ था।

निफ्टी ने गिरावट के साथ खत्म किया हफ्ता

निफ्टी में भले ही हफ्ते के अंतिम दो दिनों में मजबूत उछाल दिखा। लेकिन, इंडेक्स ने हफ्ता 0.53% की गिरावट के साथ समाप्त किया। शुक्रवार को दिग्गज शेयरों में Tata Steel, Hindalco और Eternal मजबूत रहे। वहीं, Hindustan Unilever, Max Healthcare और Sun Pharma पर दबाव रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें