Nifty Outlook: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी लगातार दूसरे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए 26,000 के ऊपर बंद हुआ। इंडेक्स ने मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 70 अंकों की गैप-अप ओपनिंग दी। हालांकि, पहले घंटे में मुनाफावसूली दिखी। 10:30 बजे के बाद खरीदारी तेजी से लौटी। निफ्टी दिन के निचले स्तर 25,938 से लगभग 120 अंक उछलकर दिन के उच्च स्तर के पास बंद हुआ। बेंचमार्क 148 अंक बढ़कर 26,047 पर बंद हुआ।
