India-UK FTA: भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच होने वाला फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) लग्जरी कारों की बिक्री के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस समझौते के बाद इन कारों पर लगने वाला टैरिफ 10 साल में 50% तक घट जाएगा। वहीं, इसका सबसे ज्यादा फायदा जैगुआर लैंड रोवर (JLR) को मिलेगा। इसके साथ ही एस्टन मार्टिन (जिसने 2024 में भारत में 25 से भी कम कारें बेचीं), रोल्स रॉयस और मैकलेरन जैसी कंपनियों को भी इसका फायदा होगा।