Get App

Mahindra Scorpio Classic पर मिल रही 45000 तक की छूट! खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

महिंद्रा अपने स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिससे यह एसयूवी पहले की तुलना में और भी किफायती हो गई है। Mahindra Scorpio Classic की एक्स-शोरूम कीमत 13.77 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.72 लाख रुपये तक जाती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 3:16 PM
Mahindra Scorpio Classic पर मिल रही 45000 तक की छूट! खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Mahindra Scorpio Classic पर मिल रही 45 हजार तक की छूट

Mahindra Scorpio Classic Price : अगर आप लंबे समय से महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी इस पॉपुलर एसयूवी पर जुलाई 2025 में शानदार छूट दे रही है। स्कॉर्पियो क्लासिक पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे यह एसयूवी पहले की तुलना में और भी किफायती हो गई है।

Mahindra Scorpio Classic की एक्स-शोरूम कीमत 13.77 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.72 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि, डिस्काउंट की राशि वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। अगर दिल्ली की बात करें तो वहां इस गाड़ी की ऑन-रोड कीमत लगभग 16 लाख रुपये के करीब है।

Mahindra Scorpio Classic के दमदार फीचर्स

इस एसयूवी में 9 inch की बड़ी टचस्क्रीन, ड्यूल-टोन ब्लैक इंटीरियर थीम, ऑडियो कंट्रोल के साथ लेदर-रैप स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पार्ट-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 132hp की पावर और 300Nm टॉर्क जनरेट करने वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन ऑल एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें