Get App

थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XVU700 हुईं ₹1.56 लाख तक सस्ती, महिंद्रा ने आज से ही घटा दिए दाम

Mahindra SUVs Prices: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी गाड़ियों के दाम में कटौती का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगा। इसके तहत उसने अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव किया है। नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और इन्हें डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया जाएगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 9:22 PM
थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XVU700 हुईं ₹1.56 लाख तक सस्ती, महिंद्रा ने आज से ही घटा दिए दाम
थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XVU700 हुईं ₹1.56 लाख तक सस्ती, महिंद्रा ने आज से ही घटा दिए दाम

Mahindra SUVs Prices: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी गाड़ियों के दाम में कटौती का बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा अपने ग्राहकों को देगा। इसके तहत उसने अपने पूरे ICE SUV पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव किया है। नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और इन्हें डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर दिया जाएगा।

इस कटौती का सीधा असर महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवीज पर दिखेगा। कंपनी की थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV700 और स्कॉर्पियो-एन अब पहले से 1.01 लाख से 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं।

कंपनी ने बताया कि बोलेरो और बोलेरो नियो पर ग्राहकों को 1.27 लाख रुपये तक की बचत होगी। वहीं, XUV3XO पेट्रोल में 1.40 लाख और XUV3XO डीजल में सबसे ज्यादा 1.56 लाख रुपये की कटौती की गई है।

थार 2WD डीजल पर 1.35 लाख और थार 4WD डीजल और स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.01 लाख रुपये तक की राहत मिलेगी। स्कॉर्पियो-एन अब 1.45 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। वहीं, थार रॉक्स की कीमत में 1.33 लाख और कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल XUV700 में 1.43 लाख रुपये की कमी की गई है। यह राहत ऐसे समय आई है जब जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसयूवी पर टैक्स और सेस घटाने का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें