Get App

Hero Xtreme 160R: फेस्टिव सीजन में सस्ता हुआ Xtreme 160R, कीमत में 10,985 रुपये की कटौती

Hero Xtreme 160R: हाल ही में लागू हुई GST 2.0 सुधार ने भारत में दोपहिया वाहन खरीदारों को बड़ी राहत दी है। नए नियमों के तहत, 350cc तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स में कमी की गई है। जिसका सबसे बड़ा फायदा Hero Xtreme 160R को मिला है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 2:31 PM
Hero Xtreme 160R: फेस्टिव सीजन में सस्ता हुआ Xtreme 160R, कीमत में 10,985 रुपये की कटौती
फेस्टिव सीजन में सस्ता हुआ Xtreme 160R, कीमत में 10,985 रुपये की कटौती

Hero Xtreme 160R: हाल ही में लागू हुई GST 2.0 सुधार ने भारत में दोपहिया वाहन खरीदारों को बड़ी राहत दी है। नए नियमों के तहत, 350cc तक की इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स में कमी की गई है। जिसका सबसे बड़ा फायदा Hero Xtreme 160R को मिला है, जो 160cc स्पोर्टी कम्यूटर सेगमेंट में एक लोकप्रिय बाइक है।

फेस्टिव सीजन के करीब आने के साथ, Hero MotoCorp ने पुष्टि की है कि Xtreme 160R की कीमत अब कम हो गई है। मोटरसाइकिल की कीमत में 10,985 रुपये तक की कटौती की गई है, जिससे इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये हो गई है। इस बदलाव से यह बाइक प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले और भी किफायती हो गई है।

Hero Xtreme 160R का इंजन और फीचर्स

Xtreme 160R में 163.2cc, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड, 4-वाल्व इंजन दिया गया है। यह 8,500rpm पर 16.9hp का पावर और 6,500rpm पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह यूनिट 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स और मल्टीप्लेट वेट क्लच से लैस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें