Get App

Car sales July 2025: मारुति, हुंडई और टाटा का मार्केट शेयर घटा, महिंद्रा को हुआ फायदा

भारत के शहरी इलाकों में, खासकर सुस्त मांग के बीच जुलाई 2025 में यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री साल-दर-साल लगभग 1% कम हो गई, जिससे मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कार कंपनियों की मार्केट शेयर में गिरावट आई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 5:39 PM
Car sales July 2025: मारुति, हुंडई और टाटा का मार्केट शेयर घटा, महिंद्रा को हुआ फायदा
मारुति, हुंडई और टाटा का मार्केट शेयर घटा, महिंद्रा को हुआ फायदा

भारत के शहरी इलाकों में, खासकर सुस्त मांग के बीच जुलाई 2025 में यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री साल-दर-साल लगभग 1% कम हो गई, जिससे मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कार कंपनियों की मार्केट शेयर में गिरावट आई। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा को अपने मजबूत SUV पोर्टफोलियो की वजह से फायदा हुआ।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री साल-दर-साल 0.81% घटकर 3,28,613 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 3,31,280 यूनिट थी।

जुलाई 2025 में यात्री वाहनों की बिक्री में शहरी क्षेत्रों का योगदान 62% था, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों का 38% था। FADA के अनुसार, आषाढ़ के महीने और कुछ शुभ डिलीवरी दिनों में, नई गाड़ियों की लॉन्चिंग और गांवों में खास मार्केटिंग की वजह से ग्रामीण इलाकों में बिक्री महीने के अंत में काफी तेज हुई।

कंपनियों को सावधानी से छूट देनी होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें