Get App

अब Ertiga और Baleno में भी मिलेंगे 6 एयरबैग, पर ग्राहकों की जेब होगी ज्यादा ढीली, बढ़ गए दाम

Maruti Suzuki: सरकार M1 कैटेगरी के यात्री वाहनों के लिए सुरक्षा मानदंडों को संशोधित करने पर जोर दे रही है, जिसमें छह एयरबैग को अनिवार्य किया जा रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से छह एयरबैग को एक स्टैंडर्ड फैसिलिटी के रूप में प्रदान करने का आग्रह किया था

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 8:55 PM
अब Ertiga और Baleno में भी मिलेंगे 6 एयरबैग, पर ग्राहकों की जेब होगी ज्यादा ढीली, बढ़ गए दाम
मारुति सुजुकी ने जून में अपनी कुल बिक्री में साल-दर-साल छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। पिछले साल के 1.79 लाख यूनिट्स मुकाबले इस साल कंपनी ने 1.68 लाख यूनिट्स बेची

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने बुधवार, 16 जुलाई को घोषणा की कि उसने अपनी पॉपुलर 7-सीटर MUV Ertiga और प्रीमियम हैचबैक Baleno मॉडल में छह एयरबैग को अब सभी वेरिएंट में अनिवार्य कर दिया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस बदलाव से इन गाड़ियों के कीमत में भी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। मारुति के अनुसार, इस कदम से अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत में 1.4% और बलेनो की कीमत में 0.5% की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने कहा कीमत में यह वृद्धि 16 जुलाई से लागू हो गई है।

कंपनी ने यह कदम तब उठाया है जब सरकार M1 कैटेगरी के यात्री वाहनों के लिए सुरक्षा मानदंडों को संशोधित करने पर जोर दे रही है, जिसमें छह एयरबैग को अनिवार्य किया जा रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार निर्माताओं से छह एयरबैग को एक स्टैंडर्ड फैसिलिटी के रूप में प्रदान करने का आग्रह किया था। जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक यात्री वाहनों में छह एयरबैग अनिवार्य करने का सरकारी आदेश भी आ सकता है।

जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउची ने कहा, 'इस साल के भीतर, मारुति सुजुकी के सभी मॉडल, सभी वेरिएंट में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध कराएंगे'।

पिछले साल के मुकाबले घटी मारुति की बिक्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें