Get App

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: भारत में लॉन्च हुई ये जबरदस्त कार, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड, जानें कीमत

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: अगर आप मंहगी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी नई कार CLE 53 4MATIC+ कूपे को जबरदस्त और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च कर दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 1:53 PM
Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: भारत में लॉन्च हुई ये जबरदस्त कार, सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड, जानें कीमत
Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ भारत में हुई लॉन्च

Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: अगर आप मंहगी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी नई कार CLE 53 4MATIC+ कूपे को जबरदस्त और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। CLE 53 में 3.0-लीटर M 256M इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जिस वजह से यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी ने बताया है कि ये कार देशभर में तुरंत डिलीवरी के लिए तैयार है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

पावर और इंजन

इस कूपे में 3.0 लीटर M 256M इनलाइन सिक्स-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें ट्विन टर्बोचार्जिंग और इलेक्ट्रिक कम्प्रेसर शामिल है। इंजन में नए पिस्टन रिंग, बेहतर इंजेक्शन सिस्टम और बड़े टर्बोचार्जर जैसी अपग्रेड्स की गई हैं। जिससे यह 449 bhp पावर और 560 Nm का टॉर्क देता है। ओवरबूस्ट के साथ ये 12 सेकेंड में 600 Nm टार्क जनरेट करता है।

इसके अलावा, गियरबॉक्स बेल हाउसिंग में लगा दूसरे जनरेशन का स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी) 23 bhp और 205 Nm टार्क जनरेट करता है। 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के तहत ये इलेक्ट्रिक बूस्ट, लोड पॉइंट शिफ्टिंग, सेलिंग और लगभग स्टार्ट-स्टॉप ऑपरेशन जैसे वर्क को सपोर्ट करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें