Mercedes-Benz CLE 53 4MATIC+ Launch: अगर आप मंहगी कारों के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz ने अपनी नई कार CLE 53 4MATIC+ कूपे को जबरदस्त और स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। CLE 53 में 3.0-लीटर M 256M इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जिस वजह से यह कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी ने बताया है कि ये कार देशभर में तुरंत डिलीवरी के लिए तैयार है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।