New Maruti Eeco 2025: जब से नई GST दरें भारत में लागू हुई है तभी से कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। नई टैक्स दरें लागू होने से मारुति से ज्यादा टाटा, महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों को फायदा हुआ है। वहीं, मारुति के कई मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का भी सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में मारुति की ईको भी शामिल है। वैसे तो वैन कैटेगरी की ये कार अपने सेगमेंट में हमेशा ही नंबर-1 रहती है, लेकिन इस बार ये टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गई है। दरअसल, सितंबर में ईको की 10,035 यूनिट्स बिक्री दर्ज हुई, और यह टॉप-15 कारों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर रही। इस यूटिलिटी वैन को 5, 6 और 7 सीट वाले वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है।