Tata Nexon की खासियतें
Nexon की बात करें तो यह तीन इंजन वेरिएंट पेट्रोल, डिजल और EV में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल+ CNG इंजन मिलता है। वहीं, डीजल मॉडल में कंपनी ने 1.5-लीटर का इंजन पेश किया है। गाड़ी में 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AMT और DCA जैसे कई ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।
इसका इलेक्ट्रिक मॉडल Nexon.ev दो बैटरी पैक 45kWh और 30kWh के साथ आता है। बड़ी बैटरी वाली Nexon.ev एक बार चार्ज करने पर 350-375 किमी तक चल सकती है, जबकि छोटी बैटरी वाली EV 210-230 किमी तक की रेंज देती है।
कीमत की बात करें तो Nexon की कीमत 7,99,990 रुपये से 15,59,990 रुपये के बीच है और Nexon.ev की कीमत 12,49,000 रुपये से 17,19,000 रुपये तक है।
ब्रेजा की क्या है खासियत?
Maruti Suzuki Brezza में केवल एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS की पावर और 139Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड MT या 6-स्पीड AT का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इसमें CNG वेरिएंट का भी ऑफ्शन मौजूद है।
कीमत की बात करें तो Brezza की कीमत 8,69,000 रुपये से 14,14,000 रुपये के बीच है। Nexon और Brezza के अलावा सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में और भी कई गाड़ियां उपलब्ध हैं, जैसे- Maruti Suzuki Frontx, Hyundai Venue, Kia Sonet, Kia Siro and Mahindra XUV 3XO।
बिक्री के मामले में कौन आगे?
अगस्त 2025 में जीएसटी में बदलाव की अटकलों के कारण भले ही कार मार्केट में थोड़ी मंदी देखने को मिली, लेकिन नेक्सॉन और ब्रेजा की बिक्री पर इसका खास असर नहीं पड़ा। इस महीने की बिक्री में नेक्सॉन थोड़ी आगे रही, जिसकी 14,004 यूनिट्स बिकीं, जबकि ब्रेजा की 13,620 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, जनवरी से अगस्त 2025 तक की कुल बिक्री के आंकड़ों में ब्रेजा ने बाजी मारी है। इस दौरान ब्रेजा की 1,21,414 यूनिट्स बिकीं, जबकि नेक्सॉन की 1,14,096 यूनिट्स बिकीं।