Get App

Elon Musk की Tesla अब भारत में! 15 जुलाई से खुलने जा रहा ₹3.88 करोड़ का शोरूम

Tesla in india: टेस्ला भारत में अपने विस्तार को लेकर गंभीर नजर आ रही है।भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति को नया मोड़ देने आ रही है Tesla एलन मस्क की यह मशहूर कंपनी 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला अनुभव केंद्र (Experience Centre) खोलने जा रही है। यह सिर्फ एक शुरुआत नहीं, बल्कि भारत में Tesla के भविष्य की बड़ी तैयारी का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 2:00 PM
Elon Musk की Tesla अब भारत में! 15 जुलाई से खुलने जा रहा ₹3.88 करोड़ का शोरूम
Tesla in india: टेस्ला अपना पहला भारतीय शोरूम मुंबई के Bandra Kurla Complex (BKC) में खोलने जा रही है।

इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में क्रांति लाने वाली कंपनी Tesla अब भारत में कदम रखने जा रही है। जिस दिन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, अब वह हकीकत बनने जा रहा है। एलन मस्क की यह ग्लोबल कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। तारीख तय हो चुकी है, जगह को अंतिम रूप दे दिया गया है और तैयारियां भी जोरों पर हैं। यह केवल एक शोरूम की ओपनिंग नहीं है, बल्कि एक नए दौर की शुरुआत है—जहां टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और इनोवेशन का अनुभव एक साथ मिलेगा। टेस्ला की एंट्री न सिर्फ ऑटो सेक्टर में हलचल मचाएगी, बल्कि भारत के EV मार्केट के भविष्य को भी नई दिशा दे सकती है।

गुरुवार (10 जुलाई, 2025) देर रात मीडिया को दिए गए इनविटेशन में, कार मेकर ने बताया कि 15 जुलाई को जो कार्यक्रम होगा, वो भारत में टेस्ला की शुरुआत का आयोजन है। इस दिन मुंबई के लीडिंग कमर्शियल एरिया बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर खोला जाएगा।

टेस्ला ने भारत में अपनी कारें बेचने का तरीका बदल लिया है, क्योंकि उसकी दूसरी फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन क्षमता ज्यादा है और बिक्री कम हो रही है। इसलिए अब टेस्ला भारत में कारें इंपोर्ट करके बेचेगा। लेकिन भारत में इंपोर्टेड कारों पर लगभग 70% इंपोर्ट ड्यूटी और दूसरे टैक्स लगेंगे, जिससे कारों की कीमत बढ़ जाएगी।

मुंबई में खुलेगा पहला Experience Centre

सब समाचार

+ और भी पढ़ें