इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में क्रांति लाने वाली कंपनी Tesla अब भारत में कदम रखने जा रही है। जिस दिन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, अब वह हकीकत बनने जा रहा है। एलन मस्क की यह ग्लोबल कंपनी भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। तारीख तय हो चुकी है, जगह को अंतिम रूप दे दिया गया है और तैयारियां भी जोरों पर हैं। यह केवल एक शोरूम की ओपनिंग नहीं है, बल्कि एक नए दौर की शुरुआत है—जहां टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और इनोवेशन का अनुभव एक साथ मिलेगा। टेस्ला की एंट्री न सिर्फ ऑटो सेक्टर में हलचल मचाएगी, बल्कि भारत के EV मार्केट के भविष्य को भी नई दिशा दे सकती है।