Get App

Yezdi Roadster बाइक 12 अगस्त को होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर जारी कर दिखाई झलक, इतनी है कीमत

Yezdi मोटरसाइकिल्स ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी की तरफ से जल्द लॉन्च होने वाली बाइक Yezdi Roadster की झलक दिखाई गई है। इस टीजर से पता चलता है कि कंपनी 12 अगस्त 2025 को अपनी इस नई मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने वाली है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 5:29 PM
Yezdi Roadster बाइक 12 अगस्त को होगी लॉन्च, कंपनी ने टीजर जारी कर दिखाई झलक, इतनी है कीमत
Yezdi Roadster बाइक 12 अगस्त को होगी लॉन्च

Yezdi Roadster launch date: अगर आप मोटरसाइकिल लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, Yezdi मोटरसाइकिल्स ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी की तरफ से जल्द लॉन्च होने वाली बाइक Yezdi Roadster की झलक दिखाई गई है। इस टीजर से पता चलता है कि कंपनी 12 अगस्त 2025 को अपनी इस नई मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने वाली है। वहीं, टीजर में बाइक के पिछले हिस्से को दिखाया गया है, जिसमें नई LED हेडलाइट, टेललैंप और इंडिकेटर्स की झलक देखने को मिली है। आइए जानते हैं Yezdi Roadster के फीचर और इंजन के बारे में।

डिजाइन और फीचर्स

2025 Yezdi Roadster में इस बार कई नए अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें नया LED हेडलैंप, टेललाइट और इंडिकेटर्स के साथ फ्रेश कलर पैलेट मिलने की उम्मीद है। जैसा बदलाव हाल ही में Yezdi की अन्य बाइक्स में देखने को मिला वैसा ही रोडस्टर में भी बेहतर बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल सकती है।

नया बॉबर वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें