Big Budget Exclusive : इस बार MSME पर रह सकता है खास फोकस, सस्ते ब्याज के लिए खास स्कीम संभव

Budget 2025 : आगामी बजट में प्रीपेड मर्चेंट कमर्शियल वॉलेट का एलान संभव है। सूत्रों के मुताबिक यह वॉलेट कॉस्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन होगा। बजट में MSMEs के लिए 3 फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा MSME Act 2006 में जरूरी बदलाव पर विचार किया जा सकता है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
Budget : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी को आने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन सस्ती ब्याज के लिए खास स्कीम का एलान कर सकती हैं

Budget Exclusive : इस बार के बजट में छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। छोटे कारोबारियो को सस्ती ब्याज और आसान शर्तों पर कर्ज के लिए नई स्कीम आ सकती है। साथ ही प्रीपेड मर्चेंट कमर्शियल वॉलेट (Merchant Wallet) का भी एलान हो सकता है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि इस बार के बजट में MSMEs को बजट बूस्टर डोज मिल सकता है। बजट में MSMEs के लिए खास एलान संभव है। छोटे-मझोले कारोबारियों को बड़ी राहत मिल सकती है।

प्रीपेड मर्चेंट कमर्शियल वॉलेट का एलान संभव

आगामी बजट में प्रीपेड मर्चेंट कमर्शियल वॉलेट का एलान संभव है। सूत्रों के मुताबिक यह वॉलेट कॉस्ट डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन होगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी को आने वाले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन सस्ती ब्याज के लिए खास स्कीम का एलान कर सकती हैं। MSME के लिए आसान शर्तों पर कर्ज की स्कीम का एलान संभव।


Budget 2025: टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स बेनेफिट की अलग कैटेगरी, हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ेगा, जानिए क्या होंगे फायदे

MSMEs के लिए 3 फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन पर विचार संभव

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में MSMEs के लिए 3 फीसदी इंटरेस्ट सबवेंशन पर विचार किया जा सकता है। इसके अलावा MSME Act 2006 में जरूरी बदलाव पर विचार किया जा सकता है। इस बजट में MSMEs के कारोबार को आसान बनाने पर फोकस होगा।

डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान मुमकिन

इस बजट से एमएसएमई को भी काफी उम्मीद है। एमएसएमई सेक्टर को भारत की इकोनॉमी की रीढ़ माना जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में एमएसएमई को और मजबूत करने के लिए कई ऐलान किये जा सकते हैं। जिसमें क्रेडिट गारंटी योजना, कम दरों पर लोन देना और इस क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए कई ऐलान किये जा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।