Budget 2025: आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण MAKE OR BREAK बजट पेश करेंगी। बजट में इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। Consumption बढ़ाने का रोडमैप, CAPEX, वित्तीय घाटे और कैपिटल गेन्स पर बाजार की खास नजर होगी । ऐसे में बजट के दिन बाजार किन बड़े आंकड़ों पर नजर लगाए बैठा है आइए समझते हैं।
