Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे यूनियन बजट 2025 पेश करेंगी। क्या इस बार भी बजट के बाद सोना सस्ता होगा। ज्वैलरी इंडस्ट्री सरकार से गोल्ड पर जीएसटी घटाने की मांग कर रही है। जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री आने वाले बजट 2025 में गुड्स और सर्विसेज टैक्स (GST) की दरों को घटाने की मांग कर रही है। इंडस्ट्री Revenue Equivalence Ratio को घटाकर 1 प्रतिशत करने की मांग कर रही है। इंडस्ट्री का तर्क है कि मौजूदा 3 प्रतिशत GST दर एक बड़ा कॉस्ट का बोझ बन रही है, जिससे कंपिटिशन पर असर पड़ता है। इससे रोजगार के मौका पर भी नेगेटिव असर पड़ता है।
