Budget 2025 : बजट में मिडिल क्लास से लेकर किसानों तक...किसे क्या मिला, यहां जानें वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान
Budget 2025 Highlights : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने किसानों, मिडिल क्लास और देश के युवाओं का बजट में खासा ध्यान रखा। आइए जानते हैं बजट से जुड़े 10 बड़े एलान
Budget 2025 Highlights : जानें वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान
Budget 2025 Highlights : लोकसभा में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया। संसद में निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवां बजट पेश किया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी। बजट में वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। आइए जानते हैं कि इस बार बजट में 10 कौन-कौन से बड़े ऐलान किए गए हैं।
इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि, अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। यह बदलाव न्यू टैक्स व्यवस्था के तहत की गई है। बता दें कि इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना था। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। अब 24 लाख की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्स होगा।
बिहार के लिए काफी सौगात
बिहार में इस साल चुनाव होने हैं और बजट में उसका असर भी दिखा। केंद्र सरकार में भाजपा की बड़ी साझेदार जूदयू को खुश करने के लिए बजट में काफी कुछ दिखा। इस बजट में बिहार के लिए काफी बड़े-बड़े ऐलान किए गए। बजट में सबसे पहले बिहार के मखाना को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया। बिहार में मखाना बोर्ड (Makhana Board) का गठन होगा। इससे बिहार के लोगों को ज्यादा लाभ होगा। बजट में ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, बिहार के भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में तीन नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी बनाई जाएगी। ये नए एयरपोर्ट, पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। बजट में ऐलान किया गया है कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है। इसके साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा। बजट में ऐलान किया गया कि पूर्वोदय योजना के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नॉलजी और मैनेजमेंट बिहार में बनेगा। फूड प्रोसेसिंग की ट्रेनिंगी भी जाएगी साथ ही पटना एय़रपोर्ट का भी विस्तार होगा।
आएगा नया इनकम टैक्स बिल
बदट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार अगले सप्ताह एक नया इनकम टैक्स विधेयक पेश करेगी, जिसमें ‘‘पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो’’ की अवधारणा को आगे बढ़ाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस बिल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया जाएगा। बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि, पिछले 10 वर्षों में सरकार ने करदाताओं की सुविधा के लिए कई सुधारों को लागू किया है।
हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी। ऐसे में अब इन दवाओं के दाम कम हो जाएंगे। बजट में सरकार ने ऐलान किया कि, अगले फाइनेंशिल ईयर 2025-26 में 200 कैंसर सेंटर की स्थापना की जाएगी। पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जिसको देखते हुए सरकार ने अब यह बड़ा फैसला किया है। सरकार की तरफ से अगले वित्त वर्ष में 200 कैंसर सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा, बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अगले 3 सालों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा मुहैया कराएगी।
बनेंगे 88 नए एयरपोर्ट्स
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में उड़ान योजना को और आगे बढ़ाने की घोषणा की। अब यह योजना 120 नए गंतव्यों को जोड़कर आम लोगों की हवाई यात्रा को और सुविधाजनक बनाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना के तहत 1.5 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को तेज और किफायती हवाई सफर का लाभ मिला है। उड़ान योजना के जरिए 88 एयरपोर्ट्स और 698 रूट्स को जोड़ा गया है। इसके आगे के विस्तार में अगले 10 सालों में 4 करोड़ लोगों को यात्रा की सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, पहाड़ी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों के विकास पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
किसानों के लिए ये योजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की घोषणा की। इस योजना के तहत सरकार, किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाएगी। यह योजना किसानों की आय को बढ़ाने, कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने और कृषि को लाभकारी बनाने पर केंद्रित है। इस योजना के तहत किसानों को मुफ्त में बीज, उर्वरक, कृषि उपकरण, और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी। वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
टूरिज्म सेक्टर के लिए ये ऐलान
सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 50 पर्यटन स्थलों का विकास करेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म पर भी ध्यान दिया जाएगा। सरकार चुनिंदा देशों के लिए ई-वीज़ा सुविधाओं के साथ-साथ वीज़ा शुल्क में छूट की योजना बना रही है। इंडियन होटल्स कंपनी, ईआईएच लिमिटेड, लेमन ट्री होटल्स, रॉयल ऑर्किड होटल्स, जुनिपर होटल्स जैसी होटल कंपनियों के साथ-साथ वीआईपी इंडस्ट्रीज और सफारी इंडस्ट्रीज जैसी लगेज कंपनियों के लिए पर्यटन पर ध्यान देना सकारात्मक है।
बढ़ेंगी मेडिकल सीट
निर्मला सीतारमण ने हेल्थ सेक्टर को लेकर भी काफी बड़े ऐलान किए हैं। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि, अगले साल तक मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 सीटें जोड़ी जाएंगी। इसके साथ ही आने वाले पांच वर्षों में मेडिकल की 75,000 सीटें और अधिक बढ़ाई जाएंगी। देश में अभी मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,12,112 एमबीबीएस सीटें हैं।
पीएम आवास के तहत बनेंगे घर
लोकसभा में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने जल जीवन मिशन को बढ़ाने का एलान किया है। बजट में कहा गया है कि पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घरों को पूरा किया जाएगा।
भारतीय खिलौनों के बढ़ेगी चमक
बजट में भारतीय खिलौनों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया। बटज में ऐलान किया गया कि, नेशनल एक्शन प्लान के आधार पर खिलौना क्षेत्र को आगे बढ़ाया जाएगा। भारत को खिलौनों के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में डेवलेप करने के लक्ष्य है और इसके लिए क्लस्टर, कौशल और एक मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इससे 'मेड इन इंडिया' ब्रांड के तहत टिकाऊ खिलौने तैयार किए जाएंगे।