Get App

Budget 2025 : बजट में मिडिल क्लास से लेकर किसानों तक...किसे क्या मिला, यहां जानें वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान

Budget 2025 Highlights : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने किसानों, मिडिल क्लास और देश के युवाओं का बजट में खासा ध्यान रखा। आइए जानते हैं बजट से जुड़े 10 बड़े एलान

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 5:26 PM
Budget 2025 : बजट में मिडिल क्लास से लेकर किसानों तक...किसे क्या मिला, यहां जानें वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान
Budget 2025 Highlights : जानें वित्त मंत्री के 10 बड़े ऐलान

Budget 2025 Highlights : लोकसभा में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया। संसद में निर्मला सीतारमण ने लगातार आठवां बजट पेश किया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी। बजट में वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। आइए जानते हैं कि इस बार बजट में 10 कौन-कौन से बड़े ऐलान किए गए हैं।

  • इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत
  • मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस दूसरे बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि, अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। बता दें कि इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। अब 24 लाख की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी। साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा।

  • बिहार के लिए काफी सौगात
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें