Get App

Budget 2025: कैसे तैयार होता है केंद्र सरकार का यूनियन बजट? यहां जानिए पूरा प्रोसेस

इस बार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। यह फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का फुल बजट होगा। इस बजट पर करीबी नजरें लगी हैं। आम आदमी को इनकम टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है। वित्तमंत्री नए डायरेक्ट टैक्स कोड का ऐलान कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 2:47 PM
Budget 2025: कैसे तैयार होता है केंद्र सरकार का यूनियन बजट? यहां जानिए पूरा प्रोसेस
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। वह लगातार 8वीं बार बजट पेश करने वाली पहली वित्तमंत्री बन जाएंगी।

फाइनेंशियल ईयर 2025-2026 का यूनियन बजट पेश होने की तारीख नजदीक आ रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। वह लगातार 8वीं बार बजट पेश करने वाली पहली वित्तमंत्री बन जाएंगी। इसके साथ उनके नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अगले बजट को लेकर आम आदमी, उद्योग जगत, किसान सहित समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदे हैं। इसकी वजह यह है कि इस साल की दूसरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ घटी है। उधर, आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ने की उम्मीद है।

कई महीने पहले शुरू हो जाता है प्रोसेस

यूनियन बजट (Union Budget) तैयार करने का काम हर साल कई महीने पहले शुरू हो जाता है। वित्त मंत्रालय इस बारे में नीति आयोग और अलग-अलग मंत्रालयों की राय लेता है। उनसे नए वित्त वर्ष में उनके खर्च के प्लान पर चर्चा होती है। अलग-अलग मंत्रालयों के एक्सपेंडिचर का अनुमान मिल जाने के बाद उनका विश्लेषण होता है। फिर इस आधार पर कुल बजट डेफिसिट का कैलकुलेशन होता है। बजट डेफिसिट का मतलब सरकार के रेवेन्यू और खर्च के बीच का फर्क है।

अलग-अलग मंत्रालयों के खर्च का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें