फाइनेंशियल ईयर 2025-2026 का यूनियन बजट पेश होने की तारीख नजदीक आ रही है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट पेश करेंगी। वह लगातार 8वीं बार बजट पेश करने वाली पहली वित्तमंत्री बन जाएंगी। इसके साथ उनके नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। अगले बजट को लेकर आम आदमी, उद्योग जगत, किसान सहित समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदे हैं। इसकी वजह यह है कि इस साल की दूसरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ घटी है। उधर, आम आदमी महंगाई की मार से परेशान है। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा बढ़ने की उम्मीद है।
