पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने सरकार को शेयरों पर सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (एसटीटी) खत्म करने की सलाह दी है। 30 दिसंबर को पीएचडीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और फाइनेंस मिनिस्ट्री के सीनियर अफसरों के साथ मुलाकात की। इसमें उन उपायों पर चर्चा हुई, जिनके बजट 2025 में ऐलान होने से इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने, स्टॉक मार्केट को सहारा देने और रोजगार के मौके बढ़ाने में मदद मिलेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनिनय बजट पेश करेंगी।
