यूनियन बजट 2025 में पूंजीगत खर्च के टारगेट पर इंडिया इंक की करीबी नजरें लगी हैं। अनुमान है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पूंजीगत खर्च का टारगेट 10-15 फीसदी तक बढ़ाएंगी। इसका व्यापक असर पड़ेगा। इससे न सिर्फ इकोनॉमी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा बल्कि स्टॉक मार्केट्स के सेंटिमेंट पर इसका पॉजिटिव असर होगा। पूंजीगत खर्च बढ़ने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे लोगों के हाथ में पैसे जाएंगे।
पिछले साल बजट में पूंजीगत खर्च का टारगेट 11.11 लाख करोड़
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पिछले साल यूनियन बजट (Union Budget) में पूंजीगत खर्च के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। पिछले साल सरकार ने दो बजट पेश किए थे। 1 फरवरी, 2024 को सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। लोकसभा चुनावों के बाद 23 जुलाई, 2024 को वित्तमंत्री ने फुल बजट पेश किया था। इस बजट में सरकार ने पूंजीगत खर्च के टारगेट को नहीं बदला था। लेकिन, लोकसभा चुनावों की वजह से पहली तिमाही में सरकार के पूंजीगत खर्च की रफ्तार काफी सुस्त रही। इस वित्त वर्ष में सरकार का पूंजीगत खर्च तय टारगेट से कम रहने की उम्मीद है।
वित्तमंत्री पूंजीगत खर्च का टारगेट 10-15 फीसदी बढ़ा सकती हैं
इकोनॉमी के जानकारों का कहना है कि 1 फरवरी को वित्तमंत्री पूंजीगत खर्च का टारगेट 10-15 फीसदी बढ़ा सकती हैं। इसकी वजह यह है कि FY25 में पूंजीगत खर्च का टारगेट पूरा नहीं होने से सरकार के पास इसे बढ़ाने की गुंजाइश है। पूंजीगत खर्च का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर खासकर रोड कंस्ट्रक्शन पर खर्च होता है। इसलिए बजट में पूंजीगत खर्च में 10-15 फीसदी इजाफा होने से कई इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में तेजी दिख सकती है।
निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स ने बीते एक साल में 10 फीसदी रिटर्न दिया है
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सरकार के पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ाने से HG Infra, RITES, KEC International, J Kumar Infraprojects, Ahluwalia Contracts के स्टॉक्स में तेजी आ सकती है। अभी निवेश करने पर कुछ ही हफ्तों में इन स्टॉक्स से अच्छी कमाई हो सकती है। निफ्टी इंफ्रा इंडेक्स का रिटर्न बीते एक साल में 10 फीसदी से ज्यादा रहा है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025 Expectations: निर्मला सीतारमण के इस एक कदम से टैक्सपेयर्स को मिल जाएगी बड़ी राहत
KEC International का शेयर एक साल में 52 फीसदी चढ़ा है
HG Infra के शेयर 21 जनवरी को दोपहर में 1.65 फीसदी गिरकर 1,351 रुपये पर चल रहे थे। बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 45 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। RITES के शेयर 21 जनवरी को दोपहल में 2.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 267 रुपये पर चल रहा था। इस स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। KEC International के शेयरों में 21 जनवरी को 2.64 फीसदी गिरावट आई। यह स्टॉक बीते एक साल में 52 फीसदी चढ़ा है। J Kumar Infraprojects के शेयरों में 21 जनवरी को 2.3 फीसदी गिरावट आई। यह स्टॉक बीते एक साल में 23 फीसदी चढ़ा है।