इनकम टैक्सपेयर्स को यूनियन बजट 2025 से अपनी उम्मीदें पूरी होने का भरोसा है। इसकी वजह यह है कि इकोनॉमिस्ट्स और इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स में कमी करेंगी। खासकर वह 15-20 लाख सालाना इनकम वाले लोगों को टैक्स में राहत दे सकती हैं। इकोनॉमिस्ट्स का मानना है कि मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ घटने से उनके हाथों में खर्च के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे इकोनॉमी में कंजम्पशन बढ़ेगा। टैक्सपेयर्स को वित्तमंत्री से 5 सबसे बड़ी उम्मीदें हैं।