Get App

बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान...भारत के बजट से खुल गई इस पड़ोसी देश की किस्मत, मिले दो हजार करोड़ से भी ज्यादा

Budget 2025 : शनिवार को पेश हुए भारत के बजट से पसोड़ी देशों की किस्मत खुल गई है। भूटान, भारत से सबसे अधिक सहायता प्राप्त करने वाला देश बना हुआ है। भारत ने 2025-26 में भूटान को 2,150 करोड़ रुपये देने जा रहा है। वहीं भारत अपने बजट में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और म्यांमार के लिए भी अच्छी खासे फंड का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 6:01 PM
बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान...भारत के बजट से खुल गई इस पड़ोसी देश की किस्मत, मिले दो हजार करोड़ से भी ज्यादा
भारत के बजट से खुल गई इस पड़ोसी देश की किस्मत

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी तो किसानों को लिए भी कई बड़े ऐलान किए। वहीं बजट में अपने देश के अलावा पड़ोसी देशों के लिए भी काफी कुछ ऐलान किया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने 2025-26 के लिए विदेशी सहायता के रूप में 5,483 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले साल भारत ने अपने पड़ोसी देशों के लिए 5,806 करोड़ रुपए दिए थे। आइए जानते हैं भारत के बजट में पड़ोसी देशों का क्या-क्या मिला

भूटान सबसे आगे

भारत ने अपने बजट में जिस देश की सबसे ज्यादा मदद की है, उसमें भूटान सबसे आगे है। अगले फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में भारत से भूटान को 2,150 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले साल भूटान को 2,068 करोड़ रुपए की मदद की गई थी।

मालदीव को अधिक आर्थिक मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें