Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार एक फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी तो किसानों को लिए भी कई बड़े ऐलान किए। वहीं बजट में अपने देश के अलावा पड़ोसी देशों के लिए भी काफी कुछ ऐलान किया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने 2025-26 के लिए विदेशी सहायता के रूप में 5,483 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। बता दें कि पिछले साल भारत ने अपने पड़ोसी देशों के लिए 5,806 करोड़ रुपए दिए थे। आइए जानते हैं भारत के बजट में पड़ोसी देशों का क्या-क्या मिला