Union Budget 2025 : बजट को चंद दिन का समय रह गया है। ऐसे में बजट के किन बड़े आकंड़ों पर रहेगी नजर यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आशीष वर्मा ने कहा कि शनिवार 1 फरवरी को देश का बजट आएगा। इस बार के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को कुछ कर राहत मिल सकती है। इनके लिए छूट और कटौतियां बढ़ाई जा सकती हैं। यानी बजट 2025 में पर्सनल इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद है।