Get App

Budget 2025 : व्यक्तिगत आयकरदाताओं को मिल सकती है कर राहत, रोजगार बढ़ाने पर भी रहेगा फोकस

Union Budget : एक्सपर्ट्स का कहना है कि 1 फरवरी को आने वाले बजट में कैपेक्स के लिए होने वाले आवंटन में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हो सकता है। सरकार का फोकस मांग, खपत, रोजगार और ग्रोथ बढ़ाने पर पर है। इसन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कैपेक्स में इजाफा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 12:16 PM
Budget 2025 : व्यक्तिगत आयकरदाताओं को मिल सकती है कर राहत, रोजगार बढ़ाने पर भी रहेगा फोकस
BUDGET 2025 : बजट 2025 में रोजगार बढ़ाने पर फोकस रहेगा। इसके लिए श्रम प्रधान मैन्युफैक्चरिंग,एमएसएमई के लिए लोन और ग्रामीण आवास कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा सकता है

Union Budget 2025 : बजट को चंद दिन का समय रह गया है। ऐसे में बजट के किन बड़े आकंड़ों पर रहेगी नजर यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के आशीष वर्मा ने कहा कि शनिवार 1 फरवरी को देश का बजट आएगा। इस बार के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को कुछ कर राहत मिल सकती है। इनके लिए छूट और कटौतियां बढ़ाई जा सकती हैं। यानी बजट 2025 में पर्सनल इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद है।

BUDGET 2025- राजकोषीय घाटा

राजकोषिय घाटे (FISCAL DEFICIT) के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये वित्त वर्ष 2021 में 9.2 फीसदी, वित्त वर्ष 2022 में 6.7 फीसदी, वित्त वर्ष 2023 में 6.4 फीसदी, वित्त वर्ष 2024 में 5.6 फीसदी पर रहा था। वित्त वर्ष 2025 में ये 4.9 फीसदी पर रह सकता। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में इसके 4.5 फीसदी (4.4% - 4.6% की रेंज) पर रहने की उम्मीद है।

BUDGET 2025- बढ़ सकता है कैपेक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें