यूनियन बजट 2025 पर बात करते हुए ABAKKUS ASSET MANAGER के सुनील सिंघानिया ने कहा कि बजट अनुमान से अच्छा रहा है। बजट में ग्रोथ, ईज ऑफ डुईंग बिजनेस पर जोर दिया गया। वहीं मिडिल क्लास को भी बड़ी राहत मिली है। सरकार से 12 लाख तक इनकम टैक्स छूट की उम्मीद नहीं थी। हालांकि उनका कहना है कि बजट के बाद बाजार पर तुरंत राय देना मुश्किल होता है। बजट का फाइन प्रिंट देखने की जरूरत है। लेकिन मार्जिन फ्रंट पर देखें तो बाजार में चुनौतियां अभी भी बरकरार है।
