Get App

मधुबनी आर्ट और बॉर्डर पर बनी मछली...बजट पर निर्मला सीतारमण की साड़ी भी बयां कर रही अलग कहानी, जानें ये खास कनेक्शन

Nirmala Sitharaman Budget Saree : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2025 को वजट पेश करने के लिए क्रीम कलर की साड़ी पहनकर संसद पहुंची है। इस साड़ी पर खास चित्रकारी की गई है और ये अलग ही कहानी बयां कर रही है। इस साड़ी का कनेक्शनपद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी से है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी हैं, उस पर मिथिला पेंटिंग से खूबसूरत आर्ट बनाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 10:35 AM
मधुबनी आर्ट और बॉर्डर पर बनी मछली...बजट पर निर्मला सीतारमण की साड़ी भी बयां कर रही अलग कहानी, जानें ये खास कनेक्शन
बजट के दिन निर्मला सीतारमण की खास साड़ी

Nirmala Sitharaman Budget Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट पर मिडिल क्लास से लेकर अपर क्लास तक सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं बजट से पहले निर्मला सीतारमण के साड़ी की काफी चर्चा है। बता दें कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, उस पर लाल रंग का बॉर्डर है। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है, उसका सीधा कनेक्शन पद्म विजेता दुलारी देवी से है।

बिहार की दुलारी देवी से है कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी हैं। बता दें कि दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें