Credit Cards

Budget 2025: सीतारमण ने टैक्स के नियमों में बदलाव किया तो म्यूचुअल फंडों में बढ़ेगी इनवेस्टर्स की दिलचस्पी

AMFI ने डेट म्यूचुअल फंडों के टैक्स नियमों में बदलाव करने की सलाह सरकार को दी है। अभी डेट म्यूचुअल फंडों को 12 महीने बाद बेचने पर उसके कैपिटल गेंस पर 12.5 फीसदी टैक्स लगना चाहिए। लिस्टेड बॉन्ड्स के मामले में यह नियम लागू है। अभी डेट म्यूचुअल फंडों के कैपिटल गेंस को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस माना जाता है। इस पर 20 फीसदी टैक्स लगता है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:54 AM
Story continues below Advertisement
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी ज्यादा है। बॉन्ड म्यूचुअल फंड्स में भी उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को निर्मला सीतारमण के यूनियन बजट से काफी उम्मीदें हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था एंफी ने म्यूचुअल फंड्स से जुड़े टैक्स के नियमों में बदलाव करने की सलाह सरकार को दी है। एंफी का मानना है कि अगर सरकार ने टैक्स के नियमों में बदलाव किया तो डेट और इक्विटी फंडों में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ेगी। इससे इनवेस्टर्स लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए डेट और इक्विटी फंडों में निवेश करना पसंद करेंगे।

सरकार ने 2023 में टैक्स के नियमों में किया था बदलाव

AMFI का कहना है कि डेट म्यूचुअल फंडों को 12 महीने बाद बेचने पर उसके कैपिटल गेंस पर 12.5 फीसदी टैक्स लगना चाहिए। लिस्टेड बॉन्ड्स के मामले में यह नियम लागू है। अभी डेट म्यूचुअल फंडों के कैपिटल गेंस को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस माना जाता है। इस पर 20 फीसदी टैक्स लगता है। यह नियम 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो गया है। एंफी ने कहा है कि अगर इंडिया आर्थिक रूप से दुनिया में ताकतवर बनना चाहता है तो इसके लिए स्ट्रॉन्ग बॉन्ड मार्केट्स जरूरी है। साथ ही बॉन्ड्स मार्केट में रिटले इनवेस्टर्स का ज्यादा पार्टिसिपेशन जरूरी है।


एसटीटी में कमी करने की जरूरत

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का यह भी मानना है कि अगर सरकार फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग के एसटीटी रेट्स को बदलकर पहले जैसे करती है तो इससे आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग्स फंडों को फायदा होगा। आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग्स फंड हेजिंग के लिए एफएंडओ ट्रेडिंग करते हैं। सेबी के एफएंडओ ट्रेडिंग पर STT बढ़ा देने से इन फंडों के लिए कॉस्ट बढ़ गई है। AMFI के चीफ एग्जिक्यूटिव वेंकट चालसानी ने कहा कि उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की मांगें यूनियन बजट 2025 में पूरी करेंगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: विनिवेश पर कितना होगा फोकस, क्या सरकार डिसइनवेस्टमेंट टारगेट का ऐलान करेगी?

डेट फंडों में दिलचस्पी बढ़ाने की जरूरत

टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी ज्यादा है। बॉन्ड म्यूचुअल फंड्स में भी उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। अगर सरकार बॉन्ड म्यूचुअल फंड्स के टैक्स के नियमों में बदलाव करती है तो यह मकसद पूरा हो सकता है। डेट म्यूचुअल फंडों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने से डेट मार्केट का भी विस्तार होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।