Get App

Budget 2025: सरकार 18% रियायती कॉर्पोरेट टैक्स स्कीम का ऐलान कर सकती है, जानिए इसके फायदें

कंसेशनल कॉर्पोरेट टैक्स स्कीम की शुरुआत 2019 में हुई थी। 1 फरवरी, 2023 को पेश यूनियन बजट में निर्मला सीतारमण ने कंसेशनल टैक्स रेट को एक साल के लिए बढ़ा दिया था। इस तरह कंपनियों के लिए इसका फायदा उठाने के लिए 31 मार्च, 2024 तक वक्त मिल गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 6:11 PM
Budget 2025: सरकार 18% रियायती कॉर्पोरेट टैक्स स्कीम का ऐलान कर सकती है, जानिए इसके फायदें
अगर सरकार रियायती कॉर्पोरेट टैक्स फिर से शुरू करती है तो इसका रेट पहले के मुकाबले ज्यादा होगा। पहले इसका रेट 15 फीसदी था। इस बार इसका रेट 18 फीसदी होगा।

सरकार यूनियन बजट 2025 में कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए बढ़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार रियायती कॉर्पोरेट टैक्स दोबारा शुरू करने पर विचार कर सकती है। इसका ऐलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट में कर सकती हैं। इंडस्ट्री के प्रतिनिधि लंबे समय से इस रियायती कॉर्पोरेट टैक्स को फिर से शुरू करन की मांग कर रहे थे। अगर सरकार यह एलान करती है तो यह उद्योग जगत के लिए बड़ा तोहफा होगा।

इस बार टैक्स का रेट 18 फीसदी होगा

सूत्रों ने बताया कि अगर सरकार रियायती कॉर्पोरेट टैक्स फिर से शुरू करती है तो इसका रेट पहले के मुकाबले ज्यादा होगा। पहले इसका रेट 15 फीसदी था। इस बार इसका रेट 18 फीसदी होगा। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। मनीकंट्रोल ने इस खबर को स्वतंत्र रूप से वेरिफाइ नहीं किया है। कंसेशनल कॉर्पोरेट टैक्स स्कीम की शुरुआत 2019 में हुई थी।

क्या है कंसेशनल कॉर्पोरेट टैक्स?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें