प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर रहे करोड़ों लोगों को 1 फरवरी को खुशखबरी मिल सकती है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 7,500 रुपये न्यूनतम पेंशन का ऐलान कर सकती हैं। प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले लोगों को एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम (ईपीएस) के तहत रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है। अभी ईपीएस के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये है। एंप्लॉयीज लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।