Get App

Budget 2025: सरकार ने स्टॉक इनवेस्टर्स की ये मांगें पूरी की तो बाजार में लौट आएगी रौनक

सरकार ने पिछले साल जुलाई में पेश बजट में सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया था। इसका मकसद फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में रिटेल इनवेस्टर्स की बड़ती दिलचस्पी पर अंकुश लगाना था। एसटीटी बढ़ने का सीधा असर ट्रेडिंग वॉल्यूम पर पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:59 PM
Budget 2025: सरकार ने स्टॉक इनवेस्टर्स की ये मांगें पूरी की तो बाजार में लौट आएगी रौनक
Nifty 50 सितंबर 2024 के अपने ऑल टाइम हाई से करीब 3000 प्वाइंट्स गिर चुका है।

पिछले साल अक्टूबर से स्टॉक मार्केट में जारी गिरावट ने निवेशकों को मायूस किया है। मार्केट का सेंटीमेंट लगातार कमजोर बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूनियन बजट में अगर सरकार स्टॉक्स इनवेस्टर्स की मांगें मान लेती है तो इससे मार्केट में रौनक लौट सकती है। स्टॉक मार्केट्स के प्रतिनिधियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी मांगों के बारे में बताया है।

ऑल टाइम हाई से 3000 गिर चुका है निफ्टी

Nifty 50 सितंबर 2024 के अपने ऑल टाइम हाई से करीब 3000 प्वाइंट्स गिर चुका है। 26 सितंबर, 2024 को निफ्टी 26216 प्वाइंट्स पर था। 16 जनवरी को यह 23,311 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। इस तरह अपने ऑल टाइम हाई से यह 2,905 प्वाइंट्स गिर चुका है। हालांकि, इससे स्टॉक मार्केट्स की वैल्यूएशन घटी है। काफी समय से इंडियन मार्केट्स की बढ़ती वैल्यूएशन को लेकर चिंता जताई जा रही थी। लेकिन, रिटेल इनवेस्टर्स को मार्केट में गिरावट बढ़ने का डर सता रहा है।

पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ा तो बाजार को होगी खुशी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें