यूनियन बजट 2025 में इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद बढ़ गई है। वित्तमंत्री 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट 2025 पेश करेंगी। वह सालाना 15-20 लाख रुपये तक की इनकम वाले टैक्सपेयर्स को राहत का ऐलान कर सकती हैं। सीआईआई सहित इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने सरकार को इनकम टैक्स में राहत देने की सलाह दी है। उनका मानना है कि लगातार बढ़ते इनफ्लेशन का असर कंजम्प्शन पर पड़ा है। लोग खानेपीने की चीजों सहित दूसरी जरूरी चीजों पर खर्च कम रहे हैं। इसका असर कंजम्प्शन पर पड़ा है। इनकम टैक्स में राहत मिलने से लोगों के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे। इससे कंजम्प्शन को बढ़ावा मिलेगा।
