Get App

Budget 2025: क्या टैक्स रिफॉर्म और कैपेक्स में बढ़ोतरी से बैंकिंग शेयरों को मिलेगा सहारा?

बैंकिंग कंपनियों ने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान अपने मैनेजमेंट की कॉन्फ्रेंस कॉल में मौजूदा चुनौतियों का जिक्र किया था। इन चुनौतियों में मौजूदा माइक्रोइकोनॉमिक हालात, लिक्विडिटी की दिक्कत और सुस्त क्रेडिट ग्रोथ शामिल हैं। इस बातों को ध्यान में रखा जाए, तो यह सेक्टर 2025 के बजट में ऐसे उपायों का इंतजार कर रहा है, जिससे क्रेडिट और लिक्विडिटी में बढ़ोतरी को सहारा मिले और ग्रोथ रफ्तार पकड़ सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 4:36 PM
Budget 2025: क्या टैक्स रिफॉर्म और कैपेक्स में बढ़ोतरी से बैंकिंग शेयरों को मिलेगा सहारा?
Budget 2025: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर निवेश का अपेक्षाकृत सुरक्षित ठिकाना है।

बैंकिंग कंपनियों ने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान अपने मैनेजमेंट की कॉन्फ्रेंस कॉल में मौजूदा चुनौतियों का जिक्र किया था। इन चुनौतियों में मौजूदा माइक्रोइकोनॉमिक हालात, लिक्विडिटी की दिक्कत और सुस्त क्रेडिट ग्रोथ शामिल हैं। इस बातों को ध्यान में रखा जाए, तो यह सेक्टर 2025 के बजट में ऐसे उपायों का इंतजार कर रहा है, जिससे क्रेडिट और लिक्विडिटी में बढ़ोतरी को सहारा मिले और ग्रोथ रफ्तार पकड़ सके।

क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती की वजह से ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक में गिरावट का दौर चल रहा है। इसके अलावा, अनसिक्योर्ड रिटेल सेगमेंट में लोन डूबने और फंडिंग की लागत बढ़ने का असर भी बैंकिंग शेयरों पर दिख रहा है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के शेयरों में अक्टूबर 2024 के बाद से 13 पर्सेंट तक की गिरावट रही है।

गिरावट के बावजूद इन शेयरों ने बाजार में उथल-पुथल के दौर में मजबूती दिखाई है। इसी अवधि में एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एसबीआई लाइफ (SBI Life), नेस्ले इंडिया (Nestle India ) जैसे लार्जकैप शेयरों में 20 से 30 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंकिंग सेक्टर निवेश का अपेक्षाकृत सुरक्षित ठिकाना है, क्योंकि यहां स्थिर ग्रोथ के साथ वैल्यूएशन भी ज्यादा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें