Budget Markets News: बजट में रॉकस्टार बन सकता हैं ये शेयर, एक्सपर्ट्स के सुझाए शानदार कॉल

राजेश पालवीया ने बजट और पोजिशनली ब्रिटानिया के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि शेयर का लॉन्च चार्ट देखें तो स्टॉक ने ईयर ऑन ईयर अच्छी तेजी दिखाई है। हालांकि नियर टर्म में इसमें एक करेक्शन देखने को मिला है।

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Budget Markets News: बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए।

Budget Markets News: बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीया  ।

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीया की बजट पिक्स

राजेश पालवीया ने बजट और पोजिशनली ब्रिटानिया के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि शेयर का लॉन्च चार्ट देखें तो स्टॉक ने ईयर ऑन ईयर अच्छी तेजी दिखाई है। हालांकि नियर टर्म में इसमें एक करेक्शन देखने को मिला है। हालांकि करेक्शन के बाद डेली चार्ट पर स्टॉक को एनालिसिस करें तो इसमें राउंडिंग बॉटम फॉर्मेंशन बना हुआ है। ब्रिटानिया का शेयर अप्रैल 2024 के स्विंग लो के आसपास से बॉटम बनाकर रिवसल के साइन दे रहा है। पोजिशनली यह स्टॉक 5550-5600 रुपये का स्तर दिखा सकता है। लिहाजा इसमें 4800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।


एफएमसीजी सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी का यह शेयर आज दबाव में नजर आया। आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। हालांकि  1 हफ्ते में स्टॉक में 3.20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि 1 महीने में इसमें 6.11 फीसदी की तेजी आई है। जनवरी 2025 में अब तक इस स्टॉक में 6.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

हाल ही में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी हाल ही में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बजट में सरकार के कंजम्प्शन बढ़ाने के उपाय करने की काफी उम्मीद है। लेकिन, सरकार को कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों पर फोकस करने की जगह परिवारों की इनकम बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, यह तय है कि कंजम्प्शन बढ़ाने के सरकार के उपायों से एफएमसीजी, ड्यूरेबल्स और कंज्यूमर स्टॉक्स में तेजी आ सकती है।

Budget 2025 : व्यक्तिगत आयकरदाताओं को मिल सकती है कर राहत, रोजगार बढ़ाने पर भी रहेगा फोकस

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 28, 2025 12:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।