Economic Survey 2025: बजट 2025 पेश होने में कुछ दिन ही बचे हैं। लिहाजा, बजट को लेकर चर्चा अपने चरम पर है। बजट को लेकर सबकी अपनी-अपनी अपेक्षाएं हैं। हालांकि, बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे या आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाता है, जिसमें देश के आर्थिक परिदृश्य का खाका पेश किया जाता है। इस बार भी इकोनॉमिक सर्वे बजट से ठीक एक दिन पहले यानी 31 जनवरी (शुक्रवार) को पेश किया जाएगा।