2023 के दौरान भारत में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का पहुंचना कोविड के पहले जैसा ही रहा। इकोनॉमिक सर्वे 2025 में यह बात कही गई है। इस दौरान वर्ल्ड ITAs में भारत के ITAs (इंटरनेशनल टूरिस्ट अराइवल की हिस्सेदारी 1.45 पर्सेंट रही। वित्त वर्ष 2023 के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में टूरिज्म सेक्टर का योगदान कोविड से पहले के 5 पर्सेंट के स्तर पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में टूरिज्म सेक्टर ने 7.6 करोड़ रोजगार पैदा किए।