Get App

Budget Day Stocks: बजट डे को बाजार में दिखा उछाल, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 शेयर्स पर लगाया दांव

Jubilent Food के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 720 के स्ट्राइक वाली कॉल 26 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 37-45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 22 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Matkarअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 11:51 AM
Budget Day Stocks: बजट डे को बाजार में दिखा उछाल, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 शेयर्स पर लगाया दांव
Avanti Feeds पर Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 725 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks for Budget 2025 : आज बजट दिन को विशेष रूप से शनिवार को ओपन हुए बाजार में तेजी नजर आ रही है। सेंसेक्स 77851 के स्तर पर नजर आया जबकि निफ्टी 23618 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स में 353 अंकों की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी में करीब 109 अंकों की बढ़त नजर आई। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने जुबिलेंट फूड पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने नवीन फ्लोरीन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने चार्ट के चमत्कार के लिए टाटा पावर पर दांव लगाया। जबकि मयुरेश जोशी ने अवंती फीड्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Jubilent Food

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Jubilent Food के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 720 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 26 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 37-45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 22 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Budget Stock Market Live: असम में लगेगा यूरिया प्लांट, ऐलान पर फर्टिलाइजर स्टॉक्स का ठंडा रिस्पॉन्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें