इंडिया में 6 फीसदी आबादी इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करती है। 3 फीसदी से कम आबादी इनकम टैक्स चुकाती है। जो लोग टैक्स देते हैं, उनमें नौकरी करने वाले लोग ज्यादा हैं। एक अनुमान के मुताबिक, कुल इनकम टैक्स कलेक्शन में नौकरी करने वाले लोगों की हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी है। इससे पता चलता है कि टैक्स रिफॉर्म कितना जरूरी है। टैक्स सिस्टम ऐसा होना चाहिए जिसमें टैक्स का बोझ सिर्फ नौकरी करने वाले लोगों पर नहीं होना चाहिए बल्कि इसमें इनकम वाले सभी लोग शामिल होने चाहिए।