Get App

Union Budget : बजट में केमिकल सेक्टर के लिए बड़ा बूस्ट संभव, मिल सकता है इंसेंटिव

Budget 2025 : केमिकल सेक्टर के लिए आने वाली नई स्कीम में एग्रोकेमिकल और डाय जैसे 4 केमिकल उत्पादन पर जोर होगा। इसमें खास तरह के केमिकल के उत्पादन बढ़ाने पर फोकस होगा। सूत्रों के मुताबिक केमिकल सेक्टर के लिए करीब 23,000 करोड़ रुपए के पैकेज के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 10:20 AM
Union Budget : बजट में केमिकल सेक्टर के लिए बड़ा बूस्ट संभव, मिल सकता है इंसेंटिव
सूत्रों के मुताबिक केमिकल सेक्टर के लिए आने वाली नई स्कीम में एग्रोकेमिकल और डाई जैसे 4 केमिकल उत्पादन पर जोर होगा

Budget 2025 : बजट में सरकार केमिकल सेक्टर के लिए इंसेंटिव स्कीम का एलान कर सकती है। इस स्कीम के तहत उत्पादन बढ़ाने और R&D पर खास फोकस हो सकता है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि आगामी बजट में केमिकल सेक्टर के लिए खास ऐलान हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बजट में केमिकल सेक्टर को इंसेंटिव मिल सकता है। सरकार का स्पेशियालिटी केमिकल के घरेलू उत्पादन पर जोर होगा। इस स्कीम के तहत उत्पादन बढ़ाने और R&D पर खास फोकस होगा।

सूत्रों के मुताबिक केमिकल सेक्टर के लिए आने वाली नई स्कीम में एग्रोकेमिकल और डाय जैसे 4 केमिकल उत्पादन पर जोर होगा। इसमें खास तरह के केमिकल के उत्पादन बढ़ाने पर फोकस होगा। सूत्रों के मुताबिक केमिकल सेक्टर के लिए करीब 23,000 करोड़ रुपए के पैकेज के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। उत्पादन और R&D के लिए अलग-अलग फंड का प्रस्ताव भी हो सकता है। केमिकल सेक्टर में उत्पादन बढ़ाने के लिए PLI की तरह स्कीम संभव है।

इस खबर के बीच केमिकल शेयरों की चाल आज मिलीजुली है। Fert and Chem के शेयर 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 893.75 के स्तर पर दिख रहे है। वहीं, Coromandel Int के शेयर 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 1,819.75 के करीब नजर आ रहे हैं। Tata Chemicals के शेयर 0.85 फीसदी की तेजी लेकर 973.40 के स्तर पर दिख रहे हैं। Chambal Fert 1.00 फीसदी की तेजी लेकर 479.80 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। Rashtriya Chem में 0.50 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। GNFC भी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 537.30 के आसपास दिख रहा है। GSFC 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 192.40 रुपए के स्तर पर दिख रहा है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें